निर्देश के बाद भी देर से कार्यालय कर्मियों के ऑफिस पहुंचने से नाराज हुए उपायुक्त, मुख्य गेट में लगवाया ताला
- करीब दो घंटे तक बाहर खड़े कार्यालय कर्मी, बारीश ने भी किया परेशान
गिरिडीह। मंगलवार को पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय में एक अलग सा ही नजारा देखने को मिला। जहां समाहरणालय के मेन गेट में ताला लगा हुआ था और करीब करीब सभी विभाग के कार्यालय कर्मी बाहर खड़े थे। इस दौरान दोनो गेट को बंद कर दिया गया। जिसके कारण कर्मी अंदर नही जा पा रहे थे। करीब दो घंटे तक सभी को बाहर खड़ा रहना पड़ा। इसी बीच हुई मुसलाधार बारीश ने कर्मियों को काफी परेशान किया। बताया जाता है कि समाहरणालय के मुख्य गेट में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर ही ताला लगाया था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्य बैठक होनी थी। जिसे देखते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने सभी कर्मियों को नौ बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया था, लेकिन आदत से मजबूर सभी कर्मी नियत समय से पहुंचे या फिर लेट से पहुंचे थे। उपायुक्त जब कार्यालय पहुंचे तो उनके कार्यालय में भी ताला लटका हुआ था और कई विभागीय कर्मी भी अनुपस्थित थे, जिससे उपायुक्त नाराज हो गए और समाहरणालय के मुख्य गेट में ही ताला लगवा दिया। परिणाम स्वरूप करीब दो घंटे तक कार्यालय कर्मी मुख्य गेट से बाहर खड़े रहे और बारीश में भी भीगते रहे।