LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह पहुंचे याचिका समिति के सदस्य, अधिकारियों पर जमकर बरसे आजसू विधायक

  • कहा क्या अब पीएम गिरिडीह आएंगे तभी पीएचईडी के अधिकारी सही ढंग से करेंगे काम

गिरिडीह। विधानसभा की याचिका समिति की टीम सोमवार की शाम को गिरिडीह पहुंची और परिष्दन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान याचिका समिति में आजसू विधायक लंबोदर महतो और कोडरमा की भाजपा विधायक नीरा यादव भी शामिल हुई। बैठक के दौरान काफी सालों से लंबित तीन याचिका सिर्फ अधिकारियों की उपस्थिति नही रहने के कारण एक बार फिर वंचित रह गई। इस दौरान समिति के सदस्यो ने अधिकारियों पर खीज उतारते हुए कहा की याचिका समिति की बैठक कई और जिले में भी हुआ। लेकिन सबसे बुरा हाल गिरिडीह का ही है। किसी अधिकारी को फर्क नहीं पड़ता की याचिका लंबित क्यों है।

बैठक में आजसू विधायक लंबोदर महतो ने पीएचईडी के दोनो एक्सक्यूटिव अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा की जब नल से जल योजना मोदी सरकार की सबसे बड़ी और जरूरत की योजना है, तो इसके प्रति अधिकारी क्यों नहीं गंभीर है। और क्यों नल से जल योजना का काम करने वाले ठेकेदार पर दोनो पीएचईडी के अधिकारी इतने मेहरबान बने हुए। कहा कि क्या खुद पीएम अब गिरिडीह आकर इस योजना की मॉनिटरिंग करेंगे, तभी जनता को योजना का फायदा मिलेगा। इस दौरान आजसू विधायक लंबोदर महतो ने डुमरी में नल से जल योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि डुमरी पूरा योजना ही चौपट हो चुका है। आजसू विधायक लंबोदर ने इस दौरान बैठक में खीज उतारा और कहा की क्या इसी तरह पीएचईडी के अधिकारी मोदी सरकार की इस योजना को लागू करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons