एक बार फिर शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
- नगर थाना क्षेत्र के नगिना सिंह रोड में एक बाइक की हुई चोरी
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बाइक चोरी की घटना
गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड से गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक चोरों ने एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बाइक चोरी की घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। भुक्तभोगी सुबोध कुमार ने थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन से बाइक खोजने की अपील की है।
पीड़ित सुबोध कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम के समय घर के बाहर गली में उनकी ग्लैमर बाइक खड़ी थी। करीब बजे के आसपास लाइट कटा हुआ था। जिसका फायदा उठाते हुए बाइक चोर काले रंग का जैकेट और टोपी पहन कर बाइक चोरी कर फरार हो गया। बताया कि जैसे ही इसकी जानकारी उन्हें मिली वैसे ही घर से निकले और चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ सका।
Please follow and like us: