गिरिडीह के ईसरी में पुलिस और एफएसटी टीम ने जब्त किया 29 लाख रुपए, कारोबारियों ने किए दावे कारोबार के पैसे का
गिरिडीहः
लोस चुनाव को लेकर नगदी राशि की जब्ती ने गिरिडीह के कारोबारियों के परेशानियों को बढ़ा दिया है। कारोबारियों में दहशत भी है कि अगर 50 हजार से अधिक का लेनदेन हुआ, तो पुलिस उसे जब्त कर लेगी। और इसी क्रम में बुधवार को भी जिले के निमियाघाट में एफएसटी और निमियाघाट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में अलग-अलग करीब दर्जन भर वाहनों से 29 लाख रुपए जब्त किए गए। कार्रवाई में डुमरी बीडिओ अन्वेषा ओना और निमियाघाट पुलिस शामिल हुई। अलग-अलग वाहनों से जब्त किए गए राशियों में इस दौरान कुछ कारोबारियों के भी होने की बात कही जा रही है। जो अपने कारोबार को लेकर नगद का लेनदेन को लेकर ईसरी बाजार से गुज रहे थे। और जांच के क्रम में बीडिओ और निमियाघाट थाना पुलिस के हत्थे चढ़े। लिहाजा, उनके पास मौजूद नगद राशियों को जब्त कर लिया गया। हालांकि कार्रवाई के क्रम में कुछ लोगों ने खुद को कारोबारी बताते हुए कहा कि वो अपने कारोबार को लेकर ही पैसे लेकर जा रहे थे। इनके दावे के बाद एफएसटी की टीम अब जब्त नगद रुपयों को लेकर जांच कर रही है।