LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह रेलवे स्टेशन के सौदर्यींकरण कार्य में लगी कंपनी से रंगदारी की मांग

मुंशी समेत कर्मियों के साथ मारपीट, जबरन ले गए जेसीबी मशीन

गिरिडीह। गिरिडीह रेलवे स्टेशन के सौदर्यींकरण और विस्तारीकरण का कार्य कर रही एजेंसी अमर इंडिगो कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से मारपीट करते हुए रंगदारी मांगने और सौंदर्यीकरण कार्य में लगे जेसीबी को उठा ले जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर कंपनी मालिक गोपाल और अमरनाथ ने शुक्रवार को जीआरपी थाना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पूर्व में भी ले चुके हैं रंगदारी

बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर एजेंसी के मुंशी जामताड़ा निवासी संतोष कुमार, कर्मी पवन कुमार और विजय वर्मा जेसीबी से काम निपटा रहे थे। इसी दौरान कुरैशी मुहल्ला निवासी फिरदौस खान और साहेब खान 15 अज्ञात लोगों के साथ वहां आ धमके। और पचास हजार की रंगदारी की मांग करते हुए संतोष समेत अन्य कर्मियों को काम करने से मना कर दिया। आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं फिरदौस और साहेब ने मुंशी के साथ धक्का -मुक्की करते हुए जेसीबी चालक को नीचे गिरा कर जबरन जेसीबी मशीन साथ ले गए। मुंशी संतोष के अनुसार फिरदौस और साहेब को एजेंसी के कर्मी पहले भी पैसे की मांग कर चुके हैं। इधर जीआरपी थाना के प्रभारी भुनेशवर महतो मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons