यात्रियों से लूटपाट करने के अपराधी शाकिब को नगर थाना पुलिस ने भेजा जेल
हवलदार राजा राम हत्याकांड का भी अभियुक्त है शाकिब
गिरिडीह। शहर के बस पड़ाव में यात्रियों और सवारी वाहन के चालकों से लूटपाट करने के अपराधी शाकिब अंसारी को शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। अपराधी शाकिब असंारी शहर के कुरैशी मुहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर उसे कुरैशी मुहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार अपराधी शाकिब पिछले साल गिरिडीह नगर थाना के हवलदार राजा राम हत्याकांड में शामिल था। इसी अपराधी ने निर्ममता के साथ पिछले साल हवलदार का हत्या किया था। उस वक्त काफी प्रयास के बाद नगर थाना पुलिस ने शाकिब को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन कुछ महीनों पहले शाकिब जेल से जमानत पर छूटा। जबकि तीन दिन पहले शाकिब ने शहर के बस पड़ाव में बाहर से आने वाले यात्रियों और कई सवारी वाहन के चालकों से हथियार का डर दिखाकर लूटपाट किया था। इसी शाकिब के लूट का शिकार बने एक यात्री ने नगर थाना में केस दर्ज कराया था। बतातें चले कि शाकिब अंसारी बस पड़ाव में अक्सर राहगिरोें से रात के अंधेरे में लूटपाट करता रहा है।