गिरिडीह में भी कोरोना का संक्रमण हुआ तेज, शनिवार को आएं 15 नए केस, पदाधिकारी के पति की कोरोना से मौत
सदर प्रखंड में सात, शहरी क्षेत्र में तीन, विवेकानंद काॅलोनी, पांडेयडीह समेत अन्य स्थानों में
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर अब गिरिडीह में भी भयावह होती जा रही है। हर दिन संक्रमितों के आंकड़ो में इजाफा हो रहा है। तो शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 नए केस सामने आएं। इस प्रकार जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। वहीं जिले में डुमरी एसडीएम के पति की मौत भी शनिवार को रांची में सैमफोर्ड हाॅस्पीटल में हो गया। तीन दिन पहले पदाधिकारी के पति का कोरोना सैंपल का रिपोर्ट पाॅजिटीव आया था। रिपोर्ट पाॅजिटीव आने और तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को इलाज कराने रांची चले गए। जहां सैम्फोर्ड हाॅस्पीटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है। लेकिन शनिवार को जब एसडीएम के पति की मौत की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो इलाके में घटना चर्चा का विषय बन गया। हालांकि पति के साथ एसडीएम के बाॅडीगार्ड समेत उनके आवास पर दो अन्य लोगों के रिपोर्ट पाॅजिटीव आएं है। जो फिलहाल होम आईसोलेट है। इधर शनिवार को आएं 15 नए मामलों में पीरटांड में तीन तो बेंगाबाद में चार, देवरी में एक, सदर में सात नए केस पाएं गए है। सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में तीन संक्रमितों की बात कही जा रही है। जिसमें शहर के विवेकानंद काॅलोनी में एक, पांडेयडीह में एक समेत अन्य संक्रमित है। जबकि पोरदाग में एक संक्रमित पाया गया है। फिलहाल स्वास्थ विभाग हर संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है।

इधर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सख्ती बढ़ी। तो शनिवार को खुद डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु, सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित पुलिस जवानों के साथ सुबह लोगों से सर्तकर्ता बरतने की अपील करते हुए निकल पड़ी। इस दौरान अधिकारियों ने हर एक व्यक्ति से अपील भी करते नजर आएं, कि बगैर माॅस्क लगाएं घरों से ना निकले। और एहतियात बरतें। भीड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें। वैसे शनिवार को यह अफवाह सारा दिन उड़ता रहा कि रविवार को पूरी तरह से लाॅकडाउन रहेगा। लेकिन अधिकारियों ने स्पस्ट कर दिया कि सरकार द्वारा घोषित निर्देश के आधार पर दिन में सारी गतिविधी चालू रहेगी।