धनवार में कंटेनर से कुचल कर जमुआ के बाईक चालक की मौत, भाग रहे कंटेनर को लोगों ने पकड़ा
ओवरटेक कर निकलने क्रम में हुआ हादसा
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार-खोरीमहुआ मेन रोड में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 24 वर्षीय बाईक चालक संजय राणा की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से किया गया। जो मृतक के जेब में मौजूद था। मृतक संजय राणा जमुआ थाना क्षेत्र के तारा चुंगलो गांव निवासी केदार राणा का बेटा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार संजय राणा और एक कंटेनर दोनों खोरीमहुआ की और जा रहे थे। बगैर हेलमेट पहने बाईक सवार युवक संजय राणा कंटेनर को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन के कारण संजय राणा के बाईक का संतुलन बिगड़ा। और संजय राणा अपने बाईक समेत कंटेनर के अगले चक्के के नीचे आ गया। चक्का के नीचे आने के कारण ही संजय राणा का सिर पूरी तरह कुचल गया। इसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर भागने का प्रयास किया।
लेकिन जानकारी मिलने के बाद साथ ही धनवार पुलिस कंटेनर का पीछा कर पकड़ने का प्रयास की। इस दौरान भाग रहे कंटेनर को छात्र नेता गौतम किशोर, विक्रम कुमार और अक्षय कुमार के सहयोग से पुलिस ने धनवार के लाल बाजार में चालक समेत पकड़ने में सफलता पाया। और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर घटना के वक्त मृतक युवक का पहचान नहीं हो पा रहा था। लेकिन उसके जेब को खंगालने के बाद आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड से ही मृतक की पहचान हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दिया।