LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोविड-19 वेक्सीन का सुरक्षित रख रखाव के उद्देश्य से बीएलटीएफ की बैठक

गिरिडीह। जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की एक रणनीतिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने कोविड-19 वेक्सीन के सुरक्षित भंडारण, टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने कहा कि जमुआ एक बड़ा आबादी वाला प्रखंड है और इस दृष्टिकोण से आवश्यक तैयारिया कर ली गई है। 17 जनवरी को केंद्र पर व 18,19 जनवरी को घर-घर जाकर 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए वेक्सीनेटर को चरणबद्ध प्रशिक्षित करने का कार्य जारी है। प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने भी आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में बीपीओ सहित अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons