गिरिडीह के अतिवीर समूह के चाईना प्लांट में उंचाई से गिरकर फैक्ट्री कर्मी की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के अतिवीर समूह के मंझलाडीह स्थित चाईना प्लांट में गुरुवार को एक फैक्ट्री कर्मचारी की उंचाई से गिरकर मौत हो गई। मृतक की मौत शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुआ। घटना के बाद जख्मी खालिद को उसके सहयोगी कर्मियों ने फैक्ट्री के गाड़ी के सहयोग से नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचाया। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव निवासी मो. खालिद के रुप में हुआ है। घटना गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है। घटना के बाद फैक्ट्री में पहले से काम कर रहे काफी कर्मी घटनास्थल में जुटे। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पहले महतोडीह पुलिस पिकेट के पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद मुफ्फसिल थाना के पुलिस भी पहुंची। जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय मृतक खालिद करीब छह सालों से श्रीवीर समूह के इस चाईना प्लांट में काम करता था। जानकारी के अनुसार खालिद के ड्यूटी का वक्त लास्ट शिफ्ट में देर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक था। गुरुवार की सुबह जब मृतक ड्यूटी खत्म कर घर जाने लगा।

इसी दौरान फैक्ट्री के महाप्रबंधक चिदंबरम ने उसे फैक्ट्री के प्रोडक्शन यूनिट में शेड पर चढ़कर एंगल लगाने को कहा। पहले तो मृतक खालिद ने ड्यूटी खत्म होने की बात कहकर वहां से जाने का प्रयास किया। लिहाजा, खालिद जब जाने लगा, तो महाप्रबंधक चिदंबरम ने जब खालिद को नौकरी से हटा देने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद खालिद एंगल लगाने को तैयार हुआ। फैक्ट्री के भीतर कार्यरत कर्मियों की मानें तो खालिद एंगल लगाने के लिए फैक्ट्री के काफी उपर चढ़ गया। और एंगल लगाने के दौरान वह शेड से नीचे गिर पड़ा। काफी उंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर के भीतरी हिस्से में चोट लगने की बात कही जा रही है। क्योंकि खालिद को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए गए थे। इधर उंचाई से गिरने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के वाहन से उसे इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।