LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

स्पीड में चल रही कोरोना संक्रमितों की रफ्तार, बुधवार को आएं 239 नए मामलें, 111 संक्रमित हुए डिस्चार्ज, सात की मौत

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार गिरिडीह में भी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। तो दुसरी तरफ इसे होने वाले मौत के सरकारी आंकड़े और गैर-सरकारी आंकड़े भी भयभीत ही कर रहे है। पिछले 24 घंटे के भीतर बुधवार को जिले में संक्रमण के 239 नए केस सामने आएं। तो अधिकारिक तौर पर सात संक्रमित की मौत हुई। वहीं गैर सरकारी आंकड़ा भी जिले में दुगुना है। गैर-सरकारी आंकड़ो के अनुसार शहर के बरगंडा के एक प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य की मौत कोरोना से हो गई। फिलहाल शहर में स्थानीय प्रशासन द्वारा दो इलाके को चिन्हित कर कंटेेनमेंट जोन बनाया गया है। जबकि शहरी क्षेत्र में इसकी संख्या अब बढ़ चुकी है। लेकिन प्रभावित इलाके को लेकर कोई सरकारी आंकड़ा नहीं रहने के कारण प्रशासन का ध्यान इस और नहीं है। इधर बुधवार को आएं नए मामलों के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या जहां 1180 के करीब पहुंच चुका है। तो संक्रमण से बेहतर होने वालों की संख्या बुधवार को बेहतर रही। स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार जिले में 111 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लिहाजा, रिकवरी दर को स्वास्थ विभाग द्वारा एक अच्छा आंकड़ा बताया जा रहा है। क्योंकि कोरोना के दुसरी लहर में रिकवरी दर का यह आंकड़ा पहली बार लोगों को देखने को मिला है। हालांकि स्वास्थ विभाग का यह भी कहना है कि अगर हर एक व्यक्ति इसी प्रकार खुद में सर्तक रहता है तो जल्द ही जिले की स्थिति बेहतर हो सकती है।
इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बुधवार को एक बार फिर सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 100 सौ के करीब है। सदर प्रखंड में संक्रमितों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। वहीं संक्रमितों की संख्या के आंकड़ो में जिले का डुमरी प्रखंड का स्थान दुसरा है। क्योंकि बुधवार को डुमरी में 23 तो बगोदर में 22, देवरी में 21, गांवा मंे 20 और तिसरी में 19 के बाद अन्य प्रखंडो में संक्रमितों की संख्या तीन से चार के करीब है। फिलहाल नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons