अटका के डिलिया बंाध में नहाने गये युवक की मौत
दशकर्म में नहाने गये थे 35 वर्षीय विकास साव, परिजन मर्माहत
गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र के अटका स्थित डिलिया बांध में मंगलवार को नहाने के क्रम में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि अटका निवासी विकास साव 35 वर्षीय मंगलवार को दशकर्म नहाने डिलिया बांध गया था। नहाने के क्रम में वह बांध में डुब गया। जहां नहा रहे अन्य लोगों ने अथक प्रयास से बांध से निकाला और उसे ईलाज के लिए बगोदर अस्पताल ला रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है। इस घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Please follow and like us: