सिमरिया में मिला फर्नीचर मिस्त्री नारायण राण का शव
कुसमाई गांव का रहने वाला था मृतक, रोज की तरह काम पर निकला, दूसरे दिन मिला शव
गिरिडीह। लकड़ी फर्नीचर का काम करने वाले 50 वर्षीय कर्मकार नारायण राणा का शव सन्देहास्पद स्थिति में मंगलवार की सुबह बरजो स्थित सिमरिया के पीपल के पेड़ पास मिला। शव पर मिलने की सूचना पर धनवार थाने के थानेदार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक नारायण राणा इसी थाना क्षेत्र के कुसमाई गांव के रहने वाले बद्री राणा का पुत्र था। वर्तमान में वह बरजो स्थित एक किराये के घर में रहकर घूम घूम कर बढ़ई का काम करता था। बताया जाता है कि मृतक शराब का सेवन करता था। आम दिनों की तरह बीते दिन भी वह अपना बढ़ई का काम करने निकला जो देर रात तक वापस नही आया। सुबह में इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो धनवार थाना पहुँचकर जानकारी लिया।
जांच में जूटी पुलिस
इस बाबत थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। स्वजनों से भी पुछताछ की गई है। किसी तरह का कोई आरोप किसी पर नही लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले का खुलासा हो पायेगा।