तेज रफ्तार इनौवा की चपेट में आने से हुई एक बच्चे की मौत
- अहिरन जयंती समारोह में शामिल होने जा रहा था 13 वर्षीय संस्कार
गिरिडीह। सोमवार को अहिबरन जयंती समारोह के दौरान सोमवार को बरनवाल धर्मशाला के समीप सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय बच्चे के मौत इलाज के दौरान धनबाद में हो गई। मृतक संस्कार मकतपुर बरगंडा रोड का रहने वाले रंजीत बरनवाल का पुत्र था और वह सातवीं क्लास का छात्र था।
घटना के बाबत बताया जाता है कि वह अहिबरन जयंती में शामिल होने के लिए बरनवाल धर्मशाला जा रहा था। तभी तेज रफ्तार इनौवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धदबाद रेफर कर दिया। धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से परिजन सहित समाज के लोग काफी मर्माहत है।
Please follow and like us: