मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोगीटांड़ में पेड़ से झुलता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना इलाके के जोगीटांड़ गांव के जंगल में रविवार को 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी एसडीपीओ बिनोद रवानी और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को मिलने के बाद दोनों घटनास्थल पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाया। मृतक के कपड़े को खंगालने के बाद जेब से 500 रुपए के अलग-अलग नोट बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ ही मामले की छानबीन में जूट गई है।
Please follow and like us: