गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस ने दो फर्जी माप-तौल पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
एक दुकानदार को धमका कर कागजात दुरुस्त करने के एवज में मांग रहे थे 18 हजार
गिरिडीहः
लाॅकडाउन का फायदा उठाकर एक दुकानदार को धमका रहे दो फर्जी माप-तौल पदाधिकारियों को गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई। गिरफ्तार दोनों युवक धनबाद के अलग-अलग इलाके रहने वाले है। जिसमें बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ापांडेडीह गांव निवासी संतोष कुमार महतो है तो दुसरा कोल्हाकुसमा थाना क्षेत्र निवासी आयुष सिन्हा है। निमियाघाट थाना पुलिस फिलहाल दोनों ही आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार धनबाद के दोनों युवक आयुष और संतोष निमियााघाट थाना क्षेत्र के मधुपूर बाजार के समीप प्रदीप चाौधरी के किराना दुकान पहुंचे। और किराना दुकानदान प्रदीप चाौधरी से दोनों युवकों ने खुद को माप-तौल पदाधिकारी बताते हुए दुकान के रजिस्ट्रेशन कागजात के साथ बटखरा और और तराजू जांच के लिए मांगा। जब दुकानदार ने बटखरा समेत सारे कागजात दोनों युवकों को दिखाया। तो दोनों युवकों ने दुकानदार से कहा कि उनका कागजात सही नहीं है। लेकिन वे दोनों कागजातों को यही दुरुस्त कर देगा। इसके लिए दुकानदार को 18 हजार देने होगें। वहीं देने पर कार्रवाई के लिए धमकी भी दिया। आयुष और संतोष के यह कहने पर दुकानदार को संदेह हुआ। क्योंकि दुकानदार ने कुछ दिनों पहले ही अपने बटखरा और तराजू का नया रसीद कटवाया था। लिहाजा, संदेह होने के बाद दुकानदार प्रदीप ने आसपास के दुकानदारों को अपने दुकान बुलाया। इस दौरान कई लोग प्रदीप के दुकान में जुटे, और दोनों युवकों से जानकारी लेने लगें। लोगों के भीड़ में खुद को घिरते दोनों युवकों ने मौके पर बताया कि वे दोनों माप-तौल पदाधिकारी है और रांची से जांच करने आएं है। इसके बाद लोगों का भी शक बढ़ा, और मामले की जानकारी कुछ लोगों ने निमियाघाट थाना पुलिस को दिया। पुलिस वहां पहुंची और दोनों युवकों से जब उनका आईडी कार्ड मांगा। तो दोनों युवकों ने पास में कार्ड मौजूद नहीं होने की बात कहकर वहां से पुलिस और स्थानीय लोगों को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले गई। जहां दोनों से पूछताछ किया जा रहा है।