राजातालाब से किशोर का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- रविवार को उसके दुकान से बुलाकर ले गये थे कुछ युवक
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित राजातालाब से सोमवार को लापता युवक का शव बरामद किया गया। बरामद युवक की पहचान नीतीश कुमार 17 वर्ष, पिता विजय प्रसाद, बोरसोतियाबार के रूप में हुई है। मृतक रविवार से ही गायब था।
इस बाबत मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि तीन युवकों के साथ 10 दिन पहले झगड़ा हुआ था। रविवार को उन्ही युवकों ने दुकान पर आकर ले गया था। रविवार को 3 बजे के बाद शाम को घर नहीं आने के बाद नीतीश की काफी खोजबीन के बाद रायला के पास साइकिल और उसका कपड़ा मिला।
मौके पर कोडरमा पुलिस पहुंचकर खोजने के बाद गोताखोर को बुलाया गया। सोमवार को गोताखोरो के द्वारा 17 वर्षीय किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका। स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Please follow and like us: