LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्स

कांग्रेसी नेताओं ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

  • मुख्यमंत्री से करेंगे बर्खास्तगी की मांग

गिरिडीह। कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह, नविन आनंद चैरसिया, बलराम यादव सहित अन्य नेताओं ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि बिरनी प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा पर मनमाना रवैया अपनाते हुए कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संजय शर्मा आर्थिक रूप से संपन्न लोगों के नाम से राशन कार्ड बनाना, मृत लोगों के नाम से राशन कार्ड बनवाना तथा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जनवितरण प्रणाली दुकान अनुज्ञप्ति जारी करने का काम कर रहे है। कहा कि जब कांग्रेसी नेताओं ने मामले को लेकर संबंधित पदाधिकारी से शिकायत की तो उनके खिलाफ जांच कर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से पदमुक्त किया गया।

एफसीआई चावल बरामदगी में सिर्फ व्यवसायी के खिलाफ हुई प्राथमिकी

कहा कि हाल के तीन अक्टूबर को सरिया के व्यवसायी सुरेश राम तरवे के गोदाम में एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा छापेमारी करने पर एफसीआई का 437 बैग चावल व 50 खाली बैग बरामद किया गया था। चार दिन तक दोषियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। लेकिन कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाया गया तो व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया। हालांकि इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। जो गलत है। कहा कि जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई तो उल्टा संजय शर्मा के द्वारा कांगे्रस कार्यकर्ता सलिम अंसारी और निरंजन राय पर मानहानी का मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है।
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि संजय शर्मा भाजपाई मानसिकता के पदाधिकारी है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता की राज्य में कांग्रेस और झामुमो गठबंधन की सरकार है। जो उन्हें किसी भी हालत में लूट खसोट मचाने नहीं देगी। उन्होंने सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री रामेश्वर उरांव को मामले से अवगत कराते हुए ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।

congress press conference
Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons