LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के धनवार मंे संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के रजगडहा गांव में नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मिला। शव मिलने के बाद गांव में चर्चा हुआ। तो स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहिता के संदेहास्पद मौत का जिम्मेवार भी पति जाबिर मियां के साथ उसके ससुर तजमूल मियां समेत मृतका के ससुराल वालों को माना। घटना की जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई। तो धनवार पुलिस ने ग्रामीणों से भी निसारा के संदिग्ध मौत की जानकारी हासिल किया। जानकारी लेने के क्रम में ही धनवार पुलिस को भी पता चला कि दहेज के लिए पति जाबिर मियां समेत ससुराल वाले निसारा के साथ मारपीट किया करते थे। इस दौरान पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इधर मृतका के पिता अब्बास मियां ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो बेहद गरीब है और कोलकाता में रहकर मजदूरी करते है। पहले भी कई बार उनकी बेटी ने फोन कर पति और ससुराल वालों से प्रताड़ित होने की बात कह चुकी थी। लेकिन रविवार की शाम जब उसके समधी तजमूल से फोन पर जानकारी मिली। तो वो सोमवार की सुबह कोलकाता से गिरिडीह पहुंचे, और बेटी का ससुराल पहुंचे, जहां बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। मृतका के पिता के अनुसार उनकी बेटी को जहर देकर हत्या किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons