बेंगाबाद थाना के मोतिलेदा गांव के नदी तट पर मिला युवक का शव
- धारदार हथियार से की गई है युवक की हत्या
- मृतक शंकर ठाकुर सिहोडीह में चलाता था सैलून
गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के मोतिलेदा गांव के उसरी नदी के किनारे मंगलवार की सुबह 45 वर्षिय शंकर ठाकुर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोगो की भीड़ घटनास्थल जुटी। शव का हालात ही स्पष्ट कर रहा था कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। वहीं मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान भी पाए गए।
मृतक सोमवार की शाम से ही गायब था। वह मुफ्फसिल थाना इलाके के पतारी गांव निवासी नारायण ठाकुर का बेटा था और सिहोडीह-सिरसिया के पटेल नगर में सैलून दुकान चलाता था।
जांच में जूटी मुफ्फसिल और बेंगाबाद पुलिस
इधर जानकारी मिलने के बाद मुफ्फिसल और बेंगाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली। शंकर ठाकुर के मिले शव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी दिखा। इस दौरान दोनों थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जूट गई। फिलहाल घटना को अंजाम देने वालो की पहचान अब तक नही हो पाया है।