पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में लिये गये निर्णय
रविवार से शुरू होगा पैक्सो में धान खरददारी
गिरिडीह। बगोदर प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई। बैठक में पैक्सो में धान खरीदारी रविवार से प्रारंभ करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड का मामला छाया रहा। वहीं प्रखंड मुख्यालय में केंटिन खोलने का भी प्रस्ताव लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने किया। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष ओझा, विधायक प्रतिनिधि प्रमेशवर महतो सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार जिप सदस्य सरिता महतो उप प्रमुख सरिता साव पंसस शनिचर पंडित, कैलाश महतो, दिलीप रजक, नागेशवर साव, मुखिया टेकलाल चैधरी, महेश महतो, शशि भूषण यादव अनवर अंसारी अख्तर अंसारी समेत संबधित विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।
Please follow and like us: