गश्ती दल पर हमला कर अपराधियों ने छुड़ाया अवैध माइका लदा ट्रक
पुलिस पिकेट जाने के क्रम में किया हमला, वनरक्षी घायल
कोडरमा। वन विभाग के द्वारा जिले में चल रहे अवैध माइका व्यापार पर अंकुश लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत वन विभाग की टीम गश्ती कर अवैध माइका कारोबारियों को पकड़ने का काम कर रही है। गुरूवार की अहले सुबह भी वन विभाग को डोमचांच के पारहो जंगल में अवैध खनन कर ढीबरा निकालने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही गश्ती दल सरकारी वाहन संख्या जेएच 12जी 7696 से घटनास्थल पर पहूंचे। गश्ती दल ने घटनास्थल पर अवैध रूप से शक्तिमान में लोड ढीबरा गाड़ी को जब्त कर लिया। जब्त कर गश्ती दल उस गाड़ी को लेकर पुलिस पीकेट सपही जा रहा था, तभी पारहो ग्राम के पास आई टवेंटी गाड़ी संख्या जेएच 12 एच 7107, बिना नंबर के एक सफेद बोलेरो और कुछ मोटरसाइकिल से लगभग बीस से पच्चीस की संख्या में लाठी डंडे से लैस लोगों ने गश्ती दल पर जानलेवा हमला कर दिया।
वनरक्षी राजेश हुआ घायल
अपराधियों के हमले में वनरक्षी राजेश कुमार यादव के अलावा मौजूद अन्य वनरक्षी घायल हो गए। हमलावरों ने जब्त किया गया ट्रक को लेकर फरार हो गये।साथ ही हमलावरों ने वनरक्षी राजेश कुमार यादव का मोबाइल फोन भी छीन लिया। घटना में शामिल कुछ अभियुक्तों की पहचान कर ली गई। हमलावरों में मुख्य रूप से ढीबरा अवैध वयवसायी सपही के प्रदीप साव, जयकार साव,पारहो के पप्पु साव, पप्पु यादव, सुधीर यादव, मसनोडीह के संटु मेहता जो ट्रक मालिक है शामिल था। घटना को लेकर वनरक्षी गश्ती दल ने डोमचांच थाने में मामला दर्ज कराया है।