उसरी नदी पर पूराने पुल के स्थान पर नया पुल बनकर हुआ तैयार, 6 जून को होगा उद्घाटन
- अप्रोच रोड निर्माण के दौरान सड़की चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय लोगों मेें विवाद, सूचना पर पहुंचे सदर विधायक
- लोगों से वार्ता कर विभागीय अधिकारियों को सर्वे के अनुसार सड़क बनाने का दिया निर्देश
गिरिडीह। शहर के सिरसिया स्थित उसरी नदी पर पूराने पूल के कारण वर्षों से बंद आवागमण अब नया पूल बनने के बाद जल्द ही शुरू होने वाला है। हालांकि पूराने पुल के स्थान पर नया पुल बनने में करीब तीन वर्ष लग गए, लेकिन फिर भी उक्त मार्ग में बंद आवागमण से राहत मिलने से लोगों में हर्ष है। जानकारी के अनुसार 6 जून को सदर विधायक के द्वारा पूल का उद्घाटन भी किया जायेगा।
हालांकि पूल निर्माण के बाद अप्रोच रोड का काम अभी जारी है। अप्रोच रोड के निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कुछ विवाद होने के साथ ही पूल के पास मंदिर व आस-पास के लोगों का घर होने के कारण सड़क का पानी घर व मंदिर में घूसने की बात कहकर विरोध किया जा रहा था। इन सबके बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान सीओ मो0 असलम, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजिनियर विनय कुमार, एसडीओ मनोज सिंह, जेई अमित कुमार मोदी भी मौके पर मौजूद थे।
मौके पर विधायक श्री सोनू ने सीओ को निर्देश दिया कि सर्वे के अनुसार रोड का नापी करके अप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए। कहा कि सड़क का चौड़ाई 120 फिट होगा और उसी के अनुसार सड़क का निर्माण किया जायेगा। हालांकि इस दौरान लोगों ने सड़क किनारे स्थत हनुमान मंदिर के होने के कारण रोड का पानी मंदिर में चला न जाये, इसलिए रोड का चौड़ीकरण मंदिर से थोड़ा हट कर करने की मांग की। जिसपर विभागीय अधिकारियों के द्वारा मंदिर में सड़क का पानी नही जाने को लेकर निराकरण निकालने का आश्वासन दिया।