LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बराकर बस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने दी मुआवजे की राशि

  • प्रोबेशनल आईएएस दीपेश कुमारी से लिपट कर रो पड़ी मृतक की पत्नी
  • पीरटांड़ थाने में दर्ज हुई बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज

गिरिडीह। बराकर बस हादसे में मारे गए चारो मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा राशि का भुगतान घटना के दुसरे दिन रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर किया गया। इस दौरान प्रोबेशनल आईएएस दीपेश कुमारी, सदर सीओ रविभूसन प्रसाद ने मृतकों के घर पर जाकर मुआवजे राशि का चेक सोंपा।

प्रोबेशन आईएएस दीपेश कुमारी सबसे पहले कृषि विभाग में कार्यरत मृतक संतोष अग्रवाल के घर पहुंची, तो उनकी पत्नी उनसे लिपट कर रो पड़ी। यही हाल मृतक सौरभ सिन्हा और धरियाडीह निवासी मानिक चंद्र गुप्ता के घर में रहा। मृतकों के परिजन प्रोबेशनल आईएएस दीपेश कुमारी से लिपट कर रो पड़ी। मौके पर उन्होंने चेक देने के साथ ही परिजनों को संतावना देते हुए ढांढस बंधाया।

इधर डीसी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम में शामिल अधिकारी बाबा सम्राट बस का फिटनेस सर्टिफेक्ट के साथ इंश्योरेंस समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करेंगे। वहीं पीरटांड़ थाना में बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही के साथ ड्राइविंग किए जाने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons