LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुखिया पर ग्रामीणों ने लगाया बिना ग्राम सभा किए योजना संचालन करने का आरोप

कहा अनुपयोगी स्थान पर योजना संचालन कर सरकारी रूपये का कर रहे है बंदरबाट

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के करबला मैदान में रविवार को मुखिया द्वारा बगैर ग्रामसभा आयोजन किए व अनुपयोगी स्थान पर योजना संचालन करने के खिलाफ ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता देवानन्द साव ने की। बैठक में सर्वप्रथम से सभी लोगों ने खरसान मुखिया मो. मकसूद आलम पर बिना ग्राम सभा आयोजन किए योजना संचालित करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया मो. मकसूद पंचायती राज नियम को ताक पर रखकर योजना का संचालन कर रहे हैं जो सरासर गलत है। मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। जिससे वर्तमान मुखिया के खिलाफ पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

उपायुक्त से की मामले की जांच कर कर्रवाई की मांग

दो माह पूर्व भी 12-13 की मनरेगा तालाब में मुखिया द्वारा उसमें पुनः योजना पारित कर रुपए का गबन किया गया है। जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बीडीओ से की गई थी। जिसमें जांच के नाम पर बीडीओ द्वारा खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया गया है। इसके अलावा मुखिया द्वारा अधिकांश योजना अनुपयोगी स्थान पर काम करा कर रुपए का बंदरबाट कर लिया गया है। इससे काफी संख्या में लोग लाभ से वंचित हो गए। ग्रामीणों ने उपायुक्त समेत कई वरीय पदाधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

बैठक में उपस्थित थे ग्रामीण


बैठक में शम्भु साव, दयानंद राय, मुन्ना साव, मो मिराज खलीफा, दिनेश शर्मा, अशोक कुमार साव, बाबूलाल दास, राहुल यादव, सबदर अली, मो नईम उद्दीन, महेंद्र साव, सुधीर साव, टुन्नू साव, हीरा लाल साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons