गुमगी से ककनी तक 6 करोड़ की लगात से बनने वाली सड़क में बरती जा रही है अनियमितता
- जिप सदस्य ने ग्रामीणों के साथ निर्माण कार्य को रूकवाया, विभाग से कार्य में सुधार लाने की की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी से ककनी के बीच मुख्य सड़क पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुलिया निर्माण में संवेदक के द्वारा मनमानी और मानकों के अनुसार काम नही करने पर जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया। पुलिया निर्माण की गहराई एक मीटर पेतालीस सेंटीमीटर के जगह मात्र 20 सेंटीमीटर की गहराई पर फाउंडेशन करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की थी। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की सूचना पर विभाग के जेई धीरज कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जेई से घटिया निर्माण की शिकायत की। पुलिया की गहराई की मापी जेई के सामने ग्रामीणों ने खोद कर बताते हुए कहा कि वर्षाे से सड़क की दुर्दशा को लेकर परेशान थे। सांसद विधायक से सड़क निर्माण की अपील के बाद बहुत कोशिश से उक्त योजना की स्वीकृति मिली। यदि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जाएगी तो सड़क और पुलिया कितना दिन टिक सकेगा। घटिया निर्माण कार्य का खामियाजा हम ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ेगा।
मौके पर जिप सदस्य रामकुमार राउत ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य और गड़बड़ी किए गए कार्य में सुधार नही की जाती है तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा ओर हमसभी धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। वहीं विभागीय जेई धीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर कार्य स्थल पहुंचे है। ग्रामीणों की जो भी शिकायत होगी उसे जांचोपरांत सही किया जाएगा।
विदित हो कि गुमगी से लोकाय मुख्य सड़क तक लगभग छह किमी तक छह करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कालीकरण और पुलिया गार्डवाल आदि निर्माण होना है। इस कड़ी में गुमगी से ककनी गांव के बीच दो पुलिया निर्माण पंद्रह दिनों से किया जा रहा है। गुमगी से लोकाय मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण करने से घाघरा, गोसाई महरी, सिंघो सहित कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे।