गिरिडीह के बगोदर के अटका में कार ने साईकिल सवार को मारा टक्कर, इलाज के क्रम में मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में शनिवार की शाम सड़क हादसे में एक साईकिल सवार की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय गालो दास अटका के अननियाटांड गांव का रहने वाला था। घटना के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। तो घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। और उसे जख्मी हालात में बगोदर के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। लेकिन इलाज के क्रम में मृतक गालो दास की मौत हो गई। इस दौरान घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार मृतक गालो दास गांव से साईकिल से अटका बाजार की और जा रहा था। जबकि उसी रास्ते से एक कार भी आ रहा था। इसी दौरान कार ने पीछे से गालो दास के कार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसे गालो दास गिर पड़ा। वहीं कार चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ही उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।