बहन को परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे भाई का गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
झपकी आई तो बाईक डिवाईर से टकराया
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर के नेशनल हाईवे के घंघरी गांव के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में भाई की मौत जहां इलाज के क्रम में हो गया। वहीं उसकी बहन प्रेरणा कुमारी को भी गंभीर चोटें आई। जानकारी के मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। और दोनों को डुमरी के मीणा हाॅस्पीटल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के क्रम में ही 28 वर्षीय प्रवीण अग्रवाल की मौत हो गई। जबकि मीणा हाॅस्पीटल में प्रेरणा का इलाज अब भी चल रहा है। मृतक युवक प्रवीण अग्रवाल डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के समीप का रहने वाले पारस अग्रवाल का बेटा था। और अपनी बहन प्रेरणा को लेकर बगोदर के विवेकानंद टीचर्स प्रशिक्षण स्कूल में परीक्षा दिलाने गया हुआ था। परीक्षा दिलाकर प्रवीण और उसकी बहन प्रेरणा वापस घर लौट रहे थे कि लौटने के क्रम में बगोदर के घंघरी के समीप प्रवीण को झपकी लगी। और तेज रफ्तार से घर लौट रहे प्रवीण का बाईक नेशनल हाईवे के डिवाईर से टकरा गया। इसी घटना मंे दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिसमें प्रवीण को गंभीर चोटें आई। तो घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस बगैर देर किए घटनास्थल पहुंची। और दोनों भाई-बहन को मीणा हाॅस्पीटल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने प्रवीण अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। इधर प्रवीण के सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिलने के बाद ही उसके घर में कोहराम मचा। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पड़ौसियों और रिश्तेदारों का जुटान भी मृतक युवक के घर हुआ। हर कोई परिजनों को हिम्मत बंधाता दिखा।