सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़
- नही हुआ मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
- जनप्रतिनिधियों ने लगाया कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के गांधी मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। कार्यक्रम में प्रभारी एमओ प्रदीप राम को छोड़कर लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी नदारत थे। पदाधिकारियों के नहीं रहने से ऑन द स्पॉट मामलों का निपटारा नहीं के बराबर हो पाया। विभागीय कर्मी केवल बैठकर आवेदनों का संग्रह करते देखे गये। कार्यक्रम के दौरान आवास, पेंसन, मनरेगा, राशन कार्ड आदि से संबंधित आवेदनों का संग्रह किया गया। इस दौरान वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई थी जहां लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था।
कार्यक्रम में लोग प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मिटर पिहरा पूर्वी में नहीं लगाये जाने का विरोध कर रहे थे लेकिन बिजली विभाग के द्वारा वहां एक मानव दिवस कर्मी को भेजा गया था फलतः उनके मामलों का निराकरण नहीं हो पाया। कार्यक्रम स्थल पर सांसद व विधायक प्रतिनिधि व पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था नहीं बनायी गयी थी। जिसके कारण वे कार्यक्रम स्थल पर आकर बैरंग लौट गये।
मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर केवल एक दो सामान्य कर्मियों को भेजकर औपचारिकता पूरी की जा रही है। किसी भी समस्या का हल पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने के कारण नहीं हो पा रहा है। मौके पर कार्यकारी जिप सदस्य इमरान अंसारी, ग्राम प्रधान शब्दर अली, मुन्ना सिंह पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव, मनोज कुमार गुप्ता, आलीम अंसारी, नागेश्वर साव ,आनंदी यादव, पप्पु यादव ,छोटू मियां सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- आवेदन लेने से इनकार करने का आरोप
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित खरसान के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तैनात कर्मियों पर आवेदन नहीं लेने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि खरसान पंचायत के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी से संबंधित आवेदन दे रहे थे। लेकिन लेने से इनकार कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आवास योजना में भारी घांधली व मुद्रामोचन किया गया है जो जांच का विषय है। आवेदन में शब्दर अली, नईम उद्दीन, श्रीलाल साहु, बाबुलाल साव, सीतो यादव, अयोध्या साव एवं रूस्तम अली आदि के हस्ताक्षर हैं।