LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुहर्रम समेत अन्य फेस्टिवल को लेकर रैपिडएक्शन फ़ोर्स ने शहर में किया फ्लैग मार्च

  • असामाजिक तत्व से निपटने के लिए तैयार है रैपिड एक्शन फ़ोर्स: सहायक कमाडेंट

गिरिडीह। मुहर्रम और आने वाले फेस्टिवल में विधि-व्यस्था को देखते हुए शुक्रवार को दंगा निरोधी रैपिडएक्शन फ़ोर्स आरपीएफ का गिरिडीह शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। रैपिड एक्शन फ़ोर्स और नगर थाना के इस जॉइंट आपरेशन का नेतृत्व जमेदशपुर आरपीएफ 106वीं बटालियन की बी कंपनी के सहायक कमाडेंट अनूप सिंह कर रहे थे। मार्च में बटालियन के सब सहायक कमाडेंट आरपी राव और नगर थाना के एसआई अमरजीत सिंह और अश्मित कुजूर भी शामिल थे। फ्लैग मार्च को लेकर शुक्रवार को शहर में चर्चा भी रहा। इस दौरान फ्लैग मार्च शहर के जिन-जिन इलाकों से गुजरा। उन इलाकों में रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी रही।


सहायक कमाडेंट अनूप सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च शहर के लोगों को सिर्फ जानकारी देना था कि अगर असामाजिक तत्व सिर उठाते है तो उनसे निपटने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स तैयार है। क्योंकि गिरिडीह को काफी संवेदनशील जिले के रूप में जाना जाता है। छोटे मामले भी तनाव का रूप ले लेते है। लिहाजा, वैसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स हर पल तत्पर है। हर समुदाय के लोग अपने फेस्टिवल को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए। सहायक कमाडेंट ने कहा कि आने वाले दिनों में मुहर्रम है तो और कई फेस्टिवल है। हर फेस्टिवल लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। ऐसे में लोग फेस्टिवल को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए। कहा कि रविवार को शहर के गोयनका धर्मशाला में बुद्धिजीवी के साथ बैठक भी किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons