बिरनी के सलैयडीह गांव में मिला लापता किशोरी का शव
- होली की रात से ही गायब थी पूजा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गिरिडीह। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के सलैयडीह गांव स्थित कुंए में तैरती हुई 15 वर्षीय नाबालिक का शव शनिवार दोपहर को बरामद हुआ। मृतका की पहचान सलैयडीह गांव निवासी कार्तिक राणा की बेटी पूजा कुमारी के रुप में की गई है। दोपहर में नाबालिग का शव कुंए में तैरने की खबर फैलते ही जहां एक ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और किसी तरह नाबालिग के शव को कुंए से बाहर निकाला। वैसे मामला हत्या का है या सुसाईड का, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन नाबालिग के शव में जख्म मिलने की बात सामने आई है।
इधर बेटी का शव मिलने से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि पूजा बीतें 8 मार्च को होली की रात से ही लापता थी, वहीं तीन दिनों बाद उसका शव गांव के कुंए से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार मृतका पूजा के परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर बेटी के बरामदगी की गुहार तक लगाई थी। लेकिन तीन दिनों बाद उसका शव कुंए से मिलने के बाद अब बिरनी थाना पुलिस भी सवालों के घेरे में है।
इस दौरान एसडीपीओ नौशाद आलम और बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।