LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

कारोबारी प्रदीप अग्रवाल बने ईस्टर्न रेलवे जोन के सदस्य, तो गिरिडीह के उद्योगपतियों ने दिया बधाई

गिरिडीहः
गिरिडीह के नामचीन उद्योगपति और फेडरेशन चैंबर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को ईस्टन रेलवे जोन का सदस्य मनोनित किया गया है। इलेक्ट्रिक कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के सदस्य मनोनयन का पत्र शनिवार को मिलने के बाद कई राजनीतिक दलों और चैंबर के सदस्यों समेत उद्योगपतियों ने बधाई दिया। जानकारी के अनुसार ईस्र्टन रेल जोन कोलकाता के अन्र्तंगत पश्चिम बंगाल का मालदा, आसनसोल, बिहार का भागलपुर, कोलकाता समेत कई एरिया आते है। लिहाजा, गिरिडीह के उद्योगपति का जेयूआरसी, यानि जोनल रेलवे यूजर्स कोर कमेटी का सदस्य मनोनयन के बाद गिरिडीह के उद्योगपतियों मंे गुणवंत सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, जयप्रकाश लाल, मोहन साव, तरणजीत सिंह सलूजा, सुरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सतविंदर सिंह सलूजा, ऋषि सिंह सलूजा, चैंबर के सदस्य मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, दीपक मोदी, विकास मोदी, राकेश मोदी और निर्मल झुनझूनवाला समेत कई सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि संभवत अब गिरिडीह की जो रेलवे कनेक्टिवटी से जुड़ी परेशानी है। वह दूर होने की उम्मीद है। क्योंकि इस बार शहर के एक उद्योगपति को ईस्टर्न रेलवे जोन का सदस्य मनोनित किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons