LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के स्टील समेत तमाम उद्योगों में अगले आदेश तक आक्सीजन गैस के इस्तेमाल पर डीसी ने लगाया रोक

उद्योग महाप्रबंधक को दिया निगरानी रखने का निर्देश, लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने निकले अधिकारी

गिरिडीहः
स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत गिरिडीह प्रशासन कोरोना से जुड़े हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। तो लाॅकडाउन के पहले दिन सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने गुरुवार की सुबह सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी खुद ही पुलिस जवानों के साथ सड़क पर उतर गए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बेचजह सड़क पर घूम रहे लोगों को फटकारा। तो अनावश्यक कई दुकानों को बंद भी कराया। साथ ही लोगों से जरुरत के आधार पर बाहर निकलने की अपील करते हुए बगैर माॅस्क के नहीं निकलने का भी अपील किया। पुलिस अधिकारियों की सख्ती के कुछ देर बाद से ही शहर सूनसान हो गया। शहर के हर चाौक-चोराहें और गलियां सूनसान दिखी। लोग निकले भी तो रोजमर्रा के समानों की खरीदारी के लिए। लेकिन शाम ढलते ही पूरा शहर एक बार फिर कोरोना के खौफ के कारण चादन तान कर सो गया। इधर कोरोना संक्रमितों को आॅक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते ही डीसी राहुल सिन्हा ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को पत्राचार कर आॅक्सीजन आपूर्ति के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही उद्योग महाप्रबंधक को डीसी ने निर्देश दिया कि अगले आदेश तक जिले के स्टील उद्योग से लेकर हर वैसे उद्योग जहां आॅक्सीजन का इस्तेमाल किया जाता है। हर हाल में आॅक्सीजन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएं। उद्योग महाप्रबंधक को डीसी ने स्टील फैक्ट्री समेत आॅक्सीजन का इस्तेमाल होने वाले उद्योगों का निरीक्षण कर जायजा लेने का भी निर्देश दिया कि प्रतिबंध लगाएं जाने के बाद भी किसी कारखाने में आॅक्स्ीजन का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज करें। डीसी ने स्वास्थ विभाग को पत्राचार कर आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। जिसे कोविद सेंटर एएनएम हाॅस्टल में फिलहाल 30 बेड अतिरिक्त बढ़ाएं गए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons