फिरौत के कारण रांची में युवक का अपहरण मामला आया सामने
- पत्नी ने लालपुर थाने में की शिकायत
- कहा अपहरणकर्ता कर रहें है 1 करोड़ रुपए की मांग
रांची। फिरौती के उद्देश्य से सोमवार की शाम को रांची से एक युवक के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड की बताई जा रही है। अपहृत राजेश कुमार मुंडा की पत्नी ने मंगलवार को लालपुर थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि सोमवार शाम को ही अपहरण किया गया है। उनकी पत्नी से अपहरणकर्ता ने 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। अपहरणकर्ता ने पत्नी को राजेश से भी बात कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें जंगल में रखा गया है। अपहरणकर्ता ने उसे तरह-तरह की धमकी दी। जिसके कारण कलावती काफी डरी हुई है।
इधर शिकायत के बाद पुलिस पत्नी से पूछताछ करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। लालपुर थाना प्रभारी ने उसे आश्वस्त किया है कि वह उसके पति को जल्द ही बरामद कर लेंगे। कहा कि जल्द अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Please follow and like us: