बिहान फाऊंडेशन ने समाज के कमजोर व अभिवंचित वर्ग, सफाईकर्मियों के साथ मनाया दीपोत्सव
- इंद्रपुरी मोहल्ला देवी मंडप रोड बस्ती को रौशन कर दीपोंत्सव मनाया गया
- चलो जलाये दीप वहॉ जहॉ अभी अंधेरा का दिया स्लोगन
कोडरमा। आर्थिक रूप से कमजोर समाज के अभिवंचित वर्ग, सफाईकर्मियों के निवास पर भी दीपोत्सव पर्व बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिहान फाऊंडेशन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाई के साथ-साथ बिस्कुट टॉफी बांटे गये तथा पटाखें फोड़े गये।
मौके पर बिहार फाउंडेशन के ब्यूटी सिंह ने कहा कि धनतेरस में कोई माल बेचकर मालामाल हुआ तो कोई खरीदकर निहाल हुआ। ठीक उसी प्रकार छोटी दिवाली पर बच्चो और मित्रों के साथ दिपावली पर्व मनाकर काफी सुकुन मिल रहा है। उन्होनें कहा कि चलो जलाये दीप वहां जहॉ अभी अंधेरा है। इंदपुरि बस्ती को रोशन कर बच्चों युवाओं के साथ दिपावली मनाकर हम उनकी खुशियों पर चार चॉद लगा रहे हैं। कहा कि ऐसे कार्यक्रम से भाईचारगी भी बढ़ती है। दीपावली बुराईयों पर अच्छाई पर विजय का महत्व का पर्व है।
इस अवसर पर रजनी कुमार चंचल, अरविंद सिंह, विजय सिंह, सपन मालिक, राहुल गुप्ता, गुड्डू, सिंटू बनिया, दिलीप, रजनीश कुमार चंचल, डिंपल, अरविंद सिंह, विजय सिंह, अंकित महेंद्र राणा, सुरेंद्र राणा, पप्पू राणा, मीना देवी, अन्नू कुमारी, महेंद्र राम, मुकेश राणा, चिंटू, रानी, पप्पू विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, भूषण मिस्ट्री, कारू भुइया, ज्ञानी भुइया, विश्वनाथ भुइया, बसंती देवी, आशा देवी, मालती देवी, सोमनाथ सिंह गुप्ता, राजीव रंजन, गोरे यादव, हेमा देवी, मोहम्मद नसीम, रोहित सिन्हा आदि उपस्थित थे।