LatestNewsTOP STORIESकोडरमाझारखण्ड

देशी पिचकारी संग चटाई और स्मोक गन का दिख रहा है जलवा

होली पर इस बार दीपावली सा रहेगा धूम-धड़ाका

कुलदीप कुमार
कोडरमा। होली पर्व को लेकर बाजारों में आज से ही होली का माहौल छाने लगा है। होली के त्योहार पर इस बार दुकानों में दीपावली के पसंदीदा पटाखे मसलन चटाई, स्मोक गन, बम, होली धमाल जैसे धमाके वाले आइटम भी पटे पड़े हैं। अगर आप तिलैया बाजार में खरीददारी करने निकले हैं, तो आप भ्रमित हो सकते हैं। आप को लगेगा कि कहीं आप पटाखों की दुकान पर तो नहीं आ गए। लेकिन हकीकत में यह पटाखे नहीं हैं। इन्हें जलाने पर यह बारूद की गंध और आवाज नहीं, बल्कि वातावरण को रंगीन और खुशबूदार बनाने वाले रंग और गुलाल का धुआं बिखेरते हैं।

बाजार में देशी पिचकारी की धूम, मेक इन इंडिया का जलवा

खास बात यह है कि इस बार बाजार में देशी आइटम की धूम है। चीनी पिचकारी गायब हैं। मेक इन इंडिया का जलवा बाजार में साफ दिख रहा है। सस्ते और टिकाऊ पिचकारियां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मौजूद हैं। झुमरी तिलैया के पिचकारी के विक्रेता पिंटु जैन ने बताया कि 150 से 650 रुपये प्रति पीस की प्रेशर गन पिचकारी हो या फिर 150 से 550 रुपये का टंकी बैग अथवा 350 से लेकर 700 तक के पीठ पर लादने वाले देशी सस्ते पिट्ठूओं की दुकानों में भरमार है। जहां अच्छी और बड़ी चीनी पिचकारियों की शुरुआत 550 से लेकर हजार रुपये तक होती थी। इस बाद देशी पिचकारियां बाजार में नए डिजाइन के साथ मौजूद हैं। काफी सस्ती हैं। 45 रुपया प्रति पीस वाला हुक्का बार बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं।

चटाई और स्मोक गन हैं मुख्य आकर्षण

चटाई और स्मोक गन का जलवा, धमाके के साथ रंग का अहसासरू पटाखों की शकल वाले हूबहू दिखने वाले देशी आइटम से दुकानें पटी हैं। चटाई, स्मोक गन, बम से दिखने वाली इन पिचकारियों से रंग और गुलाल निकलता है। चंद पलों में वातावरण को रंगीन और खुशबूदार बना देता है। 55 से 110 रुपये तक की स्मोक झुमरी तिलैया बाजार में अपनी मौजूदगी की धमक का अहसास करा रही हैं। गुलाबी, लाल और पीले रंग का धुआं लोगों को आकर्षित कर रहा है। धमाके के साथ रंग का अहसास कराती चटाई का जलवा अलग है। लॉलीटॉप या फिर 70 रुपये के चार पीस वाला गुलाल बम एवं होली धमाल की डिमांड गांवों से आ रही है। 35 रुपये का पांच पीस वाला अनार भी रंगों की फुहार बाजार में छोड़ता नजर आ रहा है। फूल की पत्तियों वाला रंगरू रंगों का बाजार भी तरह-तरह की वैरायटी से रंगीन है। फूल की पत्तियों से बना आकर्षक पैकिंग वाला हर्बल रंग लोगों को भा रहा हे। जैन गली, हटिया रोड, राॅची पटना रोड स्थित रंग कारोबारी प्रदीप अग्रवाल नबाव ने बताया है कि अभी तो शुरुआत हो रही है। फूल की पत्तियों वाला चार अलग-अलग रंगों वाली 130 रुपये की विशेष पैकिंग लोगों को भा रही है। तोता आर्गेनिक के अलावा महंगा रंग भी बाजार में आ गया है। रासायनिक रंगों की ओर लोगों का रुझान कम दिख रहा है। इस बार ड्रैगन नहीं इंडिया का जलवा कायम हुआ है। चीनी आइटम नहीं देशी पिचकारियों से बाजार पटा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons