विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दो वर्ष पूर्व तिसरी थाना में दर्ज हुए प्राथमिकी के आरोपी कलीम मियां को तिसरी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में आरोपी के घर नीमाडीह गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी कलीम मियां को गिरिडिह न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआइ साधन कुमार, अमित कच्छप सहित कई आईआरबी के जवान शामिल थे।
Please follow and like us: