LatestNewsजम्मू कश्मीर

आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर किया हमला

सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, पांच घायल

श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकवादियों ने तंगन बाइपास मार्ग पर पुलिस और सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ की 110 बटालियन के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शहीद सीआरपीएफ जवानों में चालक धीरेंद्र और कॉन्स्टेबल शैलेंद्र कुमार शामिल है। घायल जवानों को 92 बेस अस्पताल भर्ती कराया गया है।

घात लगाकर आतंकवादियो ने किया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला पंपोर में तंगन बाइपास पर स्थित कंडीजाल पुल के पास पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर किया। बताया जा रहा है कि इस पुल से रोजाना सैन्य वाहन गुजरते हैं। उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ही सीआरपीएफ की 110 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी व पुलिस के कुछ जवान यहां तैनात किए गए थे। आतंकी नाके के पास ही कहीं छिपे हुए थे। उन्होंने मौका पाकर सुरक्षाबलों पर अचानक से हमला बोल दिया। बताया जाता है हमले के दौरान करीब 25 मिनट तक फायरिंग हुई और उसके बाद आतंकी भाग निकले हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आतंकी ज्यादा दूर नहीं गए हैं। वे आसपास ही किसी जगह छिपे हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर फरार आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हमले में दो से तीन आतंकियों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons