LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हत्या के 26 साल पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी के गिरफ्तारी का वांरट गिरिडीह कोर्ट से डीजीपी को किया गया था जारी
डीजीपी के निर्देश पर हुई आरोपी की गिरफ्तारी

गिरिडीह। हत्या के 26 साल पुराने एक मामले में गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। करीब 26 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी ढीबा दास उर्फ डिब्बा उर्फ मेघलाल दास को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। हत्या के आरोपी मेघलाल को पुलिस ने पचंबा थाना इलाके के पेसराबहियार स्थित उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी मेघलाल दास की गिरफ्तारी का आदेश गिरिडीह के एसपी अमित रेणु को सूबे के डीजीपी एम.बी राव ने जारी कर रखा था। क्योंकि गिरिडीह कोर्ट के जिला एंव सत्र न्यायधीश पंचम के कोर्ट से इस आरोपी के गिरफ्तारी का वांरट जारी किया गया था। कोर्ट से इस आरोपी के गिरफ्तारी का आदेश डीजीपी को दिया गया था। वहीं डीजीपी ने एसपी अमित रेणु को समय सीमा के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया था।

26 साल पहले हुई थी हत्या

मेघलाल दास ने पुलिस को पूछताछ में कबूला कि 26 साल पहले उसके गांव पेसराबहियार में खूनी झड़प हुई थी। जिसमें एक चन्द्रवंशी समाज के व्यक्ति की हत्या हुई थी। हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया था। इस बीच कुछ दिन पहले पचंम जिला एंव सत्र न्यायधीश के कोर्ट से मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 282/96 में गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया था। करीब 26 सालों से फरार चल रहे इस आरोपी को दबोचना मुफ्फसिल थाना के लिए भी बड़ी चुनौती थी। मुफ्फसिल थाना पुलिस को इस आरोपी को तलाशने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस जब इसके घर पहुंची, तो आरोपी घर पर ही था। लेकिन नाम बताने के बाद भी आरोपी अपनी पहचान छिपाता रहा। लेकिन आरोपी को पकड़ने गए पुलिस पदाधिकारी ने जब सख्ती बरती तो आरोपी मेघलाल दास ने अपना पहचान बताया। इसके बाद पुलिस इस आरोपी को गिरफ्तार थाना ले आई और उसे जेल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons