LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी पुलिस ने तिसरी चौक व गमहारियाटांड़ में स्थित ढिबरा गोदाम को किया सील

  • मोहन बरनवाल को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

गिरिडीह। जिले के तिसरी पुलिस ने सीओ असीम बाड़ा के नेतृत्व में मोहन बरनवाल के तिसरी चौक व गमहारियाटांड़ में स्थित ढिबरा गोदाम को सील किया गया। इसके पूर्व तिसरी पुलिस टीम ने शनिवार को गोदाम में छापेमारी कर मोहन बरनवाल को गिरफ्तार कर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इस मामले में तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि तिसरी के गम्हरिया टांड, डिपू रोड, चिलगिली में स्थित ढिबरा गोदाम में बीस दिन पूर्व जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा छापेमारी कर चार गोदाम व फेक्ट्री को सील कर गोविंद सिंह, बिनोद बरनवाल, चंदन कुमार व पंचदेव बरनवाल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमे एक आरोपी पंचदेव बरनवाल को प्राथमिकी दर्ज करने के दूसरे दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दूसरे चरण में बीते शनिवार को इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, परमेश्वर लेयांगी व खनन इंस्पेक्टर अभिमित राज, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने तिसरी चौक व गमहारियाटांड़ में स्थित मोहन बरनवाल के गोदाम में छापेमारी की गई। जिसमें कई टन ढिबरा व बोरा में बंद पिसा हुआ ढिबरा पाया गया। पुलिस प्रशासन के लगातार कार्रवाई से तिसरी, बरवाडीह, गमहारियाटांड़ में स्थित गोदाम के मालिक में हड़कंप मचा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons