LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

आर्थिक परेशानियों के बीच सेवा दे रही पोषण सखी को गिरिडीह सदर समेत कई विधायकों ने दिया समस्या निदान का भरोषा

गिरिडीहः
छह हजार के मानदेय के बीच सेवा दे रही पोषण सखियों की आर्थिक हालात ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जबकि पिछले कई माह से पोषण सखी अपने बकाया मानदेय और सेवा के स्थायीकरण के लिए आंदोलनरत रही है। क्योंकि 23 फरवरी से 24 मार्च तक पोषण सखियां जहां विस में धरना पर बैठी थी। तो वहीं राज्य के हर बड़े मंत्री और विधायकों से भी मिली। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा, यहां तक सीएम हेमंत सोरेन से भी राज्य की पोषण सखियों को सिर्फ आश्वासान की घुट्टी मिलती रही। लिहाजा, राज्य की पोषण सखियों ने अपने अधिकार के लिए एक बार फिर आंदोलन का पहल तो किया। लेकिन इसी बीच राज्य पोषण सखी संघ की प्रर्देश अध्यक्ष कविता कुमारी और प्रर्देश महासचिव प्रमिला कुमारी ने गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक पूर्णिमा सिंह, इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री जोबा मांझी समेत कई विधायकों से मिली।

और अपनी समस्याओं को बताया। तो एक बार फिर सभी विधायकों से पोषण सखी संघ को आश्वासन की घुट्टी ही पीने को मिली। जबकि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संघ की प्रर्देश अध्यक्ष कविता कुमारी और प्रर्देश महासचिव प्रमिला कुमारी समेत कई पोषण सखी मंगलवार को सदर विधायक सोनू के आवास पहुंची। इस दौरान सदर विधायक ने पोषण सखियों को भरोषा दिलाया कि हर हाल में मानसून सत्र में पोषण सखियों के मुद्दे को उठाया जाएगा। और स्थायी निदान निकाला जाएगा। सदर विधायक ने मुलाकात करने पहुंची पोषण सखियों से अपील किया कि अगले दो माह पोषण सखी संघ कोई आंदोलन नहीं करेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons