सेविका, सहिया और सहायिकाओं को लगा कोविड 19 का टिका
पुराने प्रखण्ड कार्यालय भवन में सेविका सहायिकाओं की लगी रही भीड़
गिरिडीह। राजकीय अस्पताल तिसरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवब्रत की मौजूदगी में सोमवार को कुल 75 सेविका सहायिकाओं को एएनएम मंजू कुमारी और रीता वर्मा के सहयोग से कोविड-19 का टिका लगाया गया। टिका देने के बाद 30 मिनट तक सेविका सहायिका को डॉक्टर के देख रेख में कोविद 19 का टीकाकरण हॉल में बिठाने के पश्चात उन्हें छोड़ा गया। टीकारण के दौरान तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश टीकाकरण हॉल और रजिस्ट्रेशन वार्ड का निरीक्षण करते रहे।
बीडीओ श्री प्रकाश ने कहा सेविका, सहायिका, एएनएम और सहिया शोभग्यशाली है जिसके कारण सर्वप्रथम कोविद 19 का टीका देकर उन्हें सुरक्षा प्रदान दिया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवब्रत ने कहा पूरे कोरोना काल मे सेविका सहायिका एएनएम और सहिया पुरा क्षेत्र भ्रमण कर लोगांे को सेवा दिया है। कोविद 19 का टीका सर्वप्रथम उन्हें मिलना स्वभाविक है। इस मौके पर डॉ विजय कुमार, एएनएम ज्योति कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।