आम आदमी पार्टी ने आम बजट को बताया काॅरपरेटर का बजट
डीजल पेट्रोल महँगा होने से बढ़ेगी महँगाई: कृष्ण मुरारी शर्मा
गिरिडीह। आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काॅरपोरेट घरानों का बजट है न कि आम आदमी का बजट है। जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि डीजल पेट्रोल महँगा होने से महँगाई बढ़ेगी। जिसका सीधा असर आम आदमी पर बढ़ेगा। विदित हो कि सरकार ने डीजल पर 4 रूपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 2.5 रूपये प्रति लीटर का सेस लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए बजट में कुछ खास नहीं है। काॅरपोरेट घरानों को इस बजट से फायदा होगा।
Please follow and like us: