शादी की सालगिराह पर सुरेन्द्र यादव ने पत्नी संग किया रक्तदान
- कई वर्षों से रक्तदान कर विशेष मौके पर लोगों को कर रहे है प्रेरित
गिरिडीह। शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी सुधा देवी के साथ एक स्थानीय चैनल के फोटोग्राफर सुरेन्द्र यादव ने गुरुवार को ब्लड बैंक में रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव सहित ब्लड बैंक के अन्य कर्मियों ने दंपत्ति को पुष्प गुच्छ देकर शादी के सालगिरह की बधाई दी। सुरेन्द्र यादव वर्षों से अपने शादी के सालगिरह पर पत्नी संग रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते है।
मौके पर उपस्थित रमेश यादव ने शहरवासियों से अपील किया कि इनसे प्रेरणा लेकर शहर के अन्य लोगों को भी अपने जीवन के खास दिनों में रक्तदान करने के लिए आग्रह किया। ताकि रक्त अधिकोष में रक्त की उपलब्धता हमेशा बनी रहे।
Please follow and like us: