पत्रकार के खाली मकान में चोरी
चोरों ने किया करीब डेढ लाख के जेवरात सहित तीन लाख के सामान पर हाथ साफ
10 दिनों से पैतृक गांव गये हुए थे परिवार के सदस्य
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के बजरंग मुहल्ला में पत्रकार अनूप पांड़ेय के बंद मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख के जेवरात सहित लगभग तीन लाख के सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ अंदर प्रवेश किया था। साथ ही घर के सभी कमरों में रखें सामानों को तितर-बितर कर जेवरात व नगदी सहित बहुमूल्य सामान को लेकर भाग निकले। गृहस्वामी पांडेय ने बताया है कि वह पिछले 10 दिनों से अपने पैतृक आवास डोमचांच गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी कर ली है। जब वे अपने आवास पहुंचे तो देखा पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारिका राम साहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
Please follow and like us: