LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्स

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अचानक पहुंचे जमुआ

  • ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू
  • जमुआ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों से की बात
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ में महिला चिकित्सक का पदस्थापन का दिया आश्वासन

गिरिडीह। शनिवार की सुबह 6 बजे राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अचानक जमुआ पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ का औचक निरीक्षण किया तथा हरला आहर के जीर्णोद्धार हेतु स्थल पर जाकर अवलोकन किया। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से पूछताछ की जहां मरीजों ने कहा कि इस अस्पताल में महिला चिकित्सक का अभाव है, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस अस्पताल में शीघ्र महिला चिकित्सक का पदस्थापन किया जाएगा। मौके पर उन्होंने हरला आहर का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सिंचाई के दृष्टिकोण से यह आहर उपयुक्त है अतः इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा।

मंत्री ने की उपायुक्त राहुल सिन्हा की सराहना

उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि गिरिडीह जिला को श्रेष्ठतम अधिकारी प्राप्त हुआ है, ग्रामीणों की समस्याओं का निदान होगा जो भी काम होगा वह सारा काम हो जाएगा। ग्रामीणों ने जमुआ के अंचलाधिकारी के कार्यकलाप की शिकायत की। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि वे शीघ्र इस मामले को विभागीय सचिव को जानकारी देंगे और इसका निदान होगा। कृषि विभाग के संदर्भ में लोगों ने बीज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की। मंत्री ने कहां कि इस संदर्भ में वे कृषि विभाग के डायरेक्टर को जांच का आदेश देंगे। उसके बाद कृषि मंत्री जमुआ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय गए जहां जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे। जहां वे क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए तथा संगठन को सशक्त बनाने का अहवान किया।

राज्य सरकार ने ऋण माफी के लिए रखा है दो हजार करोड़ रुपए का बजट

इस दौरान जमुआ में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऋण माफी योजना के तहत दो हजार करोड़ रुपए बजट में उपलब्ध कर रखा है। किसानों को 50,000 रुपए तक कृषि ऋण माफ किया जाएगा। किसानों का ऋण माफी की प्रक्रिया में है। 30 दिसंबर तक निर्णय हो जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा राज्य में कृषि क्लीनिक खोलने जा रहे हैं। जमुआ में भी कृषि क्लीनिक खोला जाएगा। उन्होंने बतलाया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स बनाने जा रहे हैं, कृषि निर्यात नीति बनाने जा रहे हैं और सब्जियों का एनएसपी तय करने जा रहे हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के समक्ष जमुआ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महशर इमाम, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, उपप्रमुख चंद्रशेखर राय, असलम अली, अहमद रजा, जाहिद आलम, तिलकधारी यादव, प्रयाग यादव आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons