LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

अपराधियों ने खंडौली पानी सप्लाॅय प्लांट में बोला धावा, केबल काटा, तो कर्मियों के साथ किया मारपीट

गिरिडीहः
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति वाले खंडौली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अपराधियों ने धावा बोला। और तांडव भी मचाया। तो प्लांट में ड्यूटी कर रहे चार कर्मियों के साथ जमकर मारपीट किया। और तीन के मोबाइल छीन लिया। घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब एक बजे का है। जब मूषलाधार बारिश के साथ आसमानी बिजली लगातार गरज रहा था। करीब 25 की संख्या मंे आएं अपराधियों ने खंडौली के पुराने प्लांट में धावा बोला। और प्लांट के पैनल से लेकर मोटर तक हिस्से में लगे 120 फीट केबल को काट कर ले गए। वैसे अपराधियों द्वारा केबल काटने से शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति पर असर तो नहीं पड़ा। लेकिन केबल काटने से कुछ घंटो के लिए खंडौली डैम से ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंचना ठप जरुर हो गया। इस दौरान वाटर सप्लाॅय ठेकेदार को घटना की जानकारी मिलने के बाद ठेकेदार द्वारा नया केबल लगाने का कार्य भी शुरु किए जाने की बात कही जा रही है। इधर 25 की संख्या में खंडौली के पुराने ट्रीटमेंट प्लांट को अपराधी कोई बड़ा नुकसान पहुंचाते। इसे पहले बेंगाबाद थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई। तो खुद थाना प्रभारी कमलेश पासवान पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। लिहाजा, अपराधियों को खंडौली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को नुकसान पहुंचाने और किसी बड़े समान को लूटने का मौका नहीं मिला। इस बीच सारे अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। इधर अपराधियों द्वारा पुराने ट्रीटमेंट प्लांट से डेढ़ लाख का केबल लूटकर भागने की बात कही जा रही है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने धावा बोला। सारे अपराधी चेहरा ढंके हुए थे। मूसलाधार बारिश के बीच ही अपराधियों ने पुराने प्लांट मंे धावा बोला। उस वक्त प्लांट में पेयजलापूर्ति के ठेकेदार के चार कर्मी ही ड्यूटी पर थे। जिसमें लखन, लतीफ, सुरेन्द्र समेत एक और कर्मी शामिल है। भुक्तभोगी कर्मियों की मानें तो लाठी-डंडे से लैस करीब 25 की संख्या में आएं अपराधी प्लांट पहुंचते ही पहले प्लांट का लाईन काटा। और चारों कर्मियों के साथ मारपीट किया। कर्मियों के अनुसार सभी अपराधी आपस में संथाली भाषा में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने तीन कर्मियों का मोबाइल छीन लिया। जबकि चाौथा कर्मी किसी तरह अपना मोबाइल छिपाने में सफल रहा। इसके बाद अपराधियों ने चारों कर्मियों को एक कमरे में बंद करते हुए केबल काट लिया। इसी दौरान एक कर्मी ने अपने मोबाइल से बेंगाबाद थाना पुलिस को घटना की जानकारी दिया। तो पुलिस भी बगैर देर किए घटनास्थल पहुंच गई। जिसे अपराधियों को अधिक तांडव मचाने का मौका नहीं मिल पाया। बताते चले कि 10 दिन पहले ही इसी तरह अपराधियों ने जिला मुख्यालय के बाबा दुखिया महादेव वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी धावा बोला था। पुलिस के अनुसार घटना को स्थानीय अपराधियों ने ही अंजाम दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons