LatestNewsगिरिडीहझारखण्डस्पोर्ट्स

गांधी मैदान में तीन दिवसीय प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरूआत

आदिवासी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना टूर्नामेंट का उद्देश्य: अध्यक्ष


गिरिडीह। तिसरी गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत शुक्रवार को समाजसेवी इम्ब्राहिम अंसारी व झामुमो के नेता रिंकु बरनवाल ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंड से बारह टीमों ने हिस्सा लिया।

संथाल प्रीमियर का अध्यक्ष राम किस्कू ने कहा कि यह खेल तीन दिवसीय है। टूर्नामेंट में केवल संथाल के लड़के ही खेल में भाग लिये है। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के खिलाडियांे की प्रतिभा को निखारना है। पहले दिन दो-दो टीम ने खेल प्रतियोगिता कराया। जिसमें रॉयल क्लब व नोर्थ झारखण्ड दो टीम ने जीत हासिल की।


टूर्नामेंट को सफल बनाने में बैजू मराण्डी, गोकुल हेम्ब्रोम, कुंदन सिंह, मुकेश राय, अमित हेम्ब्रोम आदि मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons