Latestगिरिडीहझारखण्ड

स्टांप ब्रिकी में ई-ग्रास व्यवस्था से नाराज गिरिडीह के स्टांप भेंडर, गये हड़ताल पर

वेबसाईट से स्टांप की खरीद बिक्री होने स्टांप भेंडर हुए बेराजगार

गिरिडीह। स्टांप ब्रिकी में राज्य सरकार द्वारा किए गए ई-ग्रास नए व्यवस्था से नाराज गिरिडीह के 50 स्टांप विक्रेता सोमवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए है। स्टांप भेंडर एसोसिएशन के आॅडिट्र गोपाल प्रसाद ने सोमवार को जिला निबंधन कार्यालय में भेंडरो के साथ प्रेसवार्ता कर कहा कि ई-ग्रास के माध्यम से अब हर प्रकार के स्टांप सार्वजनिक हो चुके है। कोई भी व्यक्ति वेबसाईट के माध्यम से स्टांप की खरीद-ब्रिकी कर सकता है। इस नए व्यवस्था के कारण स्टांप भेंडर पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके है। क्योंकि ई-ग्रास से अब लोगों को गैर-न्यायिक स्टांप मिलेगा, तो खरीदार भेंडर के पास क्यों आएगें। हालांकि हड़ताल करने वाले भेंडरो ने यह भी माना कि ई-ग्रास के माध्यम से सिर्फ वैसे लोग ही स्टांप की खरीदारी कर पाएगें, जो पूरे सिस्टम को समझते है। इधर भेंडरो के हड़ताल पर जाने के कारण कोर्ट में होने वाले कार्य पर खासा प्रभाव पड़ा। क्योंकि हड़ताल के कारण लोगों को राजस्व टिकट नहीं मिल पाया। इधर हड़ताल में निबंधन कार्यालय के भेंडरो में विजय किशोर प्रसाद, जवाहर लाल केसरी, पूनम सिन्हा, संजय सिंह, उदयकांत झा, कृष्णदेव भदानी, अरविंद गुप्ता समेत कई भेंडर शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons