LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाबूलाल मरांडी ने किया क्षेत्र भ्रमण, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

  • समस्याओं के जल्द समाधान का दिया आश्वासन
  • कोदाईबांक से गांवा आने के क्रम में पंचरुखी गांव में लोगों ने रास्ता रोक सुनाई समस्या

गिरिडीह। धनवार विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उसके समाधान का आश्वासन भी दिए। इस दौरान उनके साथ महादेव दुब्बे, अशोक उपाध्याय, कामेश्वर पासवान, भगवान लाल बरनवाल, अमरदीप निराला, कांग्रेस यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

बता दें कि क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत उन्होंने मंझने से किया जिसके बाद वे बीरने, आमतरो, गावां, पटना होते हुए बादीडीह पहुंचे। जहां कांग्रेस यादव के आवास पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लोगों की समस्याओं को खत्म नहीं होने देना चाहती है। जिस कारण अब तक भीखी घाटी का एनओसी नही मिल पा रहा है। वहीं प्रखंड कार्यालय में स्थानीय बीडीओ व सीओ के नही होने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए वे मंत्री से मिल कर भी बात किए है। बहुत जल्द ही लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी।

इधर श्री मरांडी के पैतृक आवास कोदाईबांक से गांवा प्रखंड जाने के क्रम में रास्ते में स्थित पंचरुखी गांव में भाजपा नेता मुरली बरनवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोक कर समस्या सुनाई।
बता दे कि कोदाईबांक से गांवा जाने के दौरान बीच रास्ते में स्थित पंचरुखी गांव में दर्जनो आदिवासी लोगों ने बाबुलाल मरांडी के काफिला को रोक दिया। जिसके बाद श्री मरांडी गाड़ी से उतर कर कुछ देर पंचरुखी गांव में बैठकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और उससे निजात दिलाने का आश्वाशन दिए। मौके पर समाजसेवी उदय साव, रामचंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य चारो हंसदा, ग्रामीण दिनेश हंसदा, मंगरा हंसदा, बबलू टुड्डू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons